अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत, शव की शिनाख्त नहीं

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के महूघाट चौराहे पर सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन से कुचल जाने के कारण स्प्लेंडर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं एनएचआई कर्मियों नें आवागमन सुलभ कराया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर युवक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 51 एक्स 3946 से एक युवक जा रहा था कि अचानक वह किसी वाहन की चपेट में आ गया जिससे वाहन उसके ऊपर चढ़ जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव के टुकड़े हाइवे पर फैले पाए गए ।

error: Content is protected !!