कार और ट्रक की भिड़ंत में युवती समेत पांच की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज

सोमवार का दिन देवरिया जनपद के रुद्रपुर निवासी एक परिवार के लिए काला दिन साबित हुआ। जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के नौ सदस्य हंसी-खुशी यज्ञोपवीत संस्कार कराने बिहार प्रदेश के मैरवा स्थित हरिराम बाबा धाम पर जा रहे थे, अभी यह लोग भाटपार रानी थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौराहे पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रक से क्रेटा कार संख्या यूपी 52 बीडी 2620 की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे मौके पर ही एक युवती तथा एक मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और आनन-फानन में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी पहुंचाया गया, जिसमें से एक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल देवरिया रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए जुट गई। दुर्घटना के कारण सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।

 

error: Content is protected !!