अजीत पार्थ न्यूज
धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक भी अब हैवान एवं जेहादी बन गए हैं। ताजा मामला बरेली जनपद के थाना बारादरी के संजय नगर का है। यहां के निवासी हरिमोहन यादव का ढाई वर्ष का पुत्र सम्राट सही से बोल नहीं पाता था और वह तुतलाता भी था। इससे उसके पिता काफी परेशान रहा करते थे।
पुत्र की जीभ सही हो जाए और वह बोल सके, इसलिए हरिमोहन नें उसके जीभ का ऑपरेशन कराने के लिए डेलापीर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों नें बच्चे को भर्ती कर लिया। हरिमोहन का कहना है कि चिकित्सक नें उनके बेटे की जीभ की सर्जरी करने की जगह खतना कर दिया। जब उन्हें इस संबंध में पता चला तो वह दंग रह गए कि एक डॉक्टर भी ऐसा कर सकता है।
वहीं, हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं नें इस घटना के बाद अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि हिंदू समाज के बच्चे का खतना कर दिया गया है।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक सिटी राहुल भाटी नें बताया कि थाना बारादरी क्षेत्र अन्तर्गत स्थित हास्पिटल डॉ.एम खान हॉस्पिटल में परिवार वाले अपने ढाई वर्षीय बच्चे के जीभ के आपरेशन के लिए ले गए थे। वहाँ जीभ के आपरेशन की जगह बच्चे का खतना कर दिया गया है। इस संबंध में एक आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसकी जाँच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जो भी जानकारी सामने आएगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरिमोहन का इल्जाम है कि डॉक्टरों ने यह सब जान-बूझकर किया है और उनके बच्चे को हिंदू से मुसलमान बना दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल वाले डॉक्टर को बचाने के लिए उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे, मगर वह आरोपी डॉ.जावेद खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकी कोई भी चिकित्सक भविष्य में अन्य किसी के साथ ऐस घटना को अंजाम न दे सकें।
पुलिस के अनुसार, जाँच कमेटी गठित कर दी गई है और नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना डा. एम खान अस्पताल में हुआ है।
जनपद बरेली के एम०खान अस्पताल में बच्चे की जीभ के ऑपरेशन की जगह खतना किये जाने संबंधी प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा एसीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेज कर संबंधित प्रकरण की जाँच कराने एवं शिकायत सही पाये जाने पर अस्पताल प्रबंधन एवं दोषी चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने तथा उक्त अस्पताल का तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्रेशन निरस्त करने तथा कार्यवाही की पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराये जाने के आदेश सीएमओ बरेली को दिये हैं। उपमुख्यमंत्री के अनुसार उक्त चिकित्सालय को जाँच के रिपोर्ट के आधार पर सील भी किया जायेगा।