अजीत पार्थ न्यूज
बसपा सुप्रीमो मायावती नें लखनऊ कार्यालय से बाबा साहब अम्बेडकर, पार्टी संस्थापक कांशीराम और स्वयं की मूर्तियां हटवाने का एक बड़ा फैसला लिया है । मायावती के नजदीकियों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, कांशीराम और अपनी मूर्तियों को हटवाकर अब अपने माल एवेन्यू के घर में लगवा दिया गया है । मायावती नें अपने नजदीकियों से कहा है कि पार्टी दफ्तर उनका कभी-कभी आना होता है, जबकि घर में वह मीटिंग करती हैं और,रोजाना सौ-दो सौ लोगों से मिलती भी हैं। ऐसे में इन मूर्तियों की ज्यादा जरूरत घर पर है, जहां पर अधिक से अधिक लोग मूर्तियों के दर्शन कर सकेंगें।