प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं नें योग कर दिया संदेश

अजीत पार्थ न्यूज संवाद बनकटी बस्ती

जनपद के विकासखंड बनकटी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय देवमी में योग दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं नें योग किया। बेहद ही सधे अंदाज में योग के नियमों का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा अनुलोम विलोम, कपालभाति, हलासन, मकरासन, वज्रासन, वृक्षासन, उज्जायी सहित तमाम योग की क्रियाओं का प्रशिक्षित योगाचार्य के सदृश्य प्रदर्शन किया।

इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल नें कहा कि 21 जून की तिथि संपूर्ण साल में सबसे बड़े दिन के रूप में जाना जाता है, इस दिन व्यक्ति की परछाई भी नहीं बनती है, इसी कारण इस दिन को यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस दौरान प्रमुख रुप से राजेंद्र प्रसाद चौधरी, विनोद कुमार चौधरी, अनुपम मिश्र, कमलेश्वर प्रसाद, राम आशीष शुक्ला, दाऊ शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!