दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ लालगंज पुलिस नें किया कुर्की की मुनादी

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बरतनिया ग्राम में विगत दो माह पूर्व घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी रामाशीष पुत्र मनीराम के पैतृक आवास एवं बारीघाट घर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामभवन प्रजापति व उपनिरीक्षक छोटेलाल सिंह द्वारा डुग्गी बजवाकर ग्रामीणों के समक्ष आरोपी के खिलाफ न्यायालय से पारित कुर्की की नोटिस मंगलवार को चस्पा किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में मु0अ0सं0-133/23धारा 376/313/452/506IPC व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है।

error: Content is protected !!