बस्ती-महुली मार्ग पर नरौली ग्राम के पास सड़क पर बना गड्ढ़ा हुआ जानलेवा

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महसो बस्ती

जनपद के स्टेट हाईवे संख्या 161 बस्ती-महुली मार्ग जो कि व्यस्ततम सड़क रूप में मानी जाती है। उक्त सड़क संतकबीरनगर के नाथनगर एवं गोरखपुर जनपद के सीमावर्ती सिकरीगंज तक जोड़ती है। यह सड़क मरम्मत के अभाव में कई स्थानों पर जर्जर हो चुकी है, और सड़क पर जानलेवा गड्ढे बन आए हैं। उक्त जगहों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थिति यह है कि नरौली ग्राम के पास सड़क पर बड़ा गड्ढा बन चुका है। उक्त स्थान पर नित्य आवागमन करने वाले राहगीर गिरकर चोटहिल हो रहे हैं।

रविवार को जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बरहुआ ग्राम निवासी शिवेंद्र शर्मा अपनी पत्नी सुगना देवी 34 को बाइक पर बैठाकर घर जा रहे थे कि,अचानक सड़क पर बने हुए गड्ढे की वजह से अनियंत्रित होकर गिर गए, जिससे उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा उ्हें अस्पताल पहुंचाया गया। क्षेत्र के लोगों नें मांग किया है कि उक्त सड़क की अतिशीघ्र मरम्मत कार्य कराया जाए, जिससे राहगीरों को आवागमन में सुविधा मिल सके और वह सुगम यात्रा कर सकें।

error: Content is protected !!