कप्तानगंज, बस्ती
विगत गुरुवार की देर रात डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी कर रहे बदमाशों को पब्लिक नें दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की, जिसमें एक बदमाश असलहा समेत आम जनता के हत्थे चढ़ गया, पर बाकी बदमाश भागने में सफल रहे। पब्लिक नें पुलिस को सूचना देकर पकड़े गए बदमाश को उनके हवाले कर दिया। जिसे 24 घंटे बाद पुलिस नें जेल भेज दिया पर 48 घंटे बाद भी पुलिस घटना में लेकर अन्य बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिसके चलते महाराजगंज बाजार के लोगों में भय व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की देर शाम पब्लिक नें कुछ युवकों को कस्बे में संदिग्ध अवस्था में देखा, तो उन्हें बुलाकर पूछताछ करना चाहा, पर बदमाश भागने लगे तो पब्लिक नें भी उन्हें दौड़ा लिया। जिसमें एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान प्रिंस तिवारी 22 पुत्र राजकुमार तिवारी निवासी ग्राम इनायतनगर, जनपद अयोध्या के रूप में हुई। उसके पास से मौके पर एक असलहा तथा कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए, साथ में कुछ आपत्तिजनक ऐसी सामग्रियां भी बरामद हुई। जिससे इस बात की आशंका हुई की बदमाश गिरोह बनाकर किसी व्यापारी के साथ डकैती जैसी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
उक्त बात पुलिस नें भी पूछताछ के बाद स्वीकार किया है, कि घटना में लिप्त बदमाश डकैती के इरादे से ही रेकी कर रहे थे। हालांकि सूत्रों की मानें, तो पुलिस नें तकरीबन आठ लोगों को और हिरासत में लिया है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि अभी स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जनपद की स्वाट टीम भी घटना के अनावरण में लगी हुई है तथा पकड़े गए बदमाश के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर अन्य बदमाशों तथा इसमें लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कप्तानगंज से बात की गई,तो उन्होंने कहा कि बस्ती पुलिस इसे गंभीर घटना से जोड़कर देख रही है तथा गंभीरता व धैर्य पूर्वक घटना के अनावरण के लिए हर बिंदु पर जांच पड़ताल करते हुए आगे बढ़ रही है। जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा।


