पुलिस के दावे अधूरे: चोर सेंध काटकर दो कमरे से उठा ले गए लाखो के जेवर व नगदी, सोते रहे परिजन

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी,बस्ती:

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत परसीजोत ग्राम में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर घर में रखे हुए सोने के आभूषणों व कपड़ों को उठा ले गए। इस दौरान परिजन घर के बाहर सोए हुए थे और उनको इसकी जानकारी भोर में हुई, तब तक घर का सारा सामान खाली हो गया था। घटना की सूचना छावनी पुलिस को मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामले से संबंधित जानकारी इकट्ठा कर रही है।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के परसीजोत गांव में नित्य की तरह विजय शंकर वर्मा गर्मी की वजह से स्वजनों के साथ घर के बाहर सो रहे थे। देर रात अज्ञात चोरों द्वारा घर के पीछे कमरे में सेंध काटकर घुस आए और अलमारी में रखा लाखों का गहना व कपड़ा उठा ले गए। इसकी जानकारी पीड़ित को सुबह हुई तब तक उसका सब कुछ जा चुका था।

मामले में थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद का कहना है कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जबकि चोरी की घटना से भयभीत ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो सप्ताह से देर रात आसमान में ड्रोन जैसे उपकरण उड़ रहे हैं, जिससे भय का वातावरण बना रहता है। पुलिस को कई बार सूचना भी दी गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसकी वजह से गांव के लोग रात भर जागकर रखवाली कर रहे हैं।

error: Content is protected !!