अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के नगर थाना अंतर्गत झिरझिरवा पुल निकट के निकट रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक की आमने-सामने हुए जोरदार भिड़ंत में मोटरसाइकिल चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा हुआ दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल युवक को इलाज हेतु जिला अस्पताल बस्ती के लिए भेजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के चरकैला ग्राम निवास अंगद 30 एवं इसी गांव के रहने वाले विशाल 25 बस्ती से बिजली का सामान लेकर अपने गांव चरकैला जा रहे थे। अभी यह लोग झिरझिरवा पुल के पास पहुंचे थे कि कलवारी की तरफ से आ रही बोलेरो संख्या यूपी 42 पी 0511 से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक चला रहे अंगद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा बाइक पर पीछे बैठे हुआ विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
फाइल फोटो- मृतक अंगद यादव
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना जोरदार था कि मौके पर बाइक के परखच्चे बिखरे हुए पड़े मिले। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि उक्त दुर्घटना में तीन लोगों को मामूली चोटे आई हुई हैं।