तीन दिन से घर से लापता युवक का चप्पल सरयू नदी के किनारे मिला, पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम नें चलाया सर्च अभियान

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत अराजी डूही धर्मूपुर मुस्तहकम खलवा ग्राम निवासी अमन 23 पुत्र तुलसीराम विगत 25 सितंबर को घर से दुबौलिया बाजार जाने की बात कह कर निकला हुआ था। लेकिन तभी से वह घर वापस नहीं आया। रविवार को युवक की चप्पल सरयू नदी के तट पर पाया गया, जिससे स्थानीय लोगों द्वारा युवक के नदी में कूदने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दुबौलिया पुलिस व फायर ब्रिगेड तथा आपदा नियंत्रण की टीम नें युवक को नदी में ढूंढ़ने के लिए सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन अभी तक सरयू नदी की धारा से युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल युवक के गायब होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!