प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज जी की पदयात्रा स्वास्थ्य कारणों से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

वृंदावन स्थित श्री कृष्ण शरणम् सोसायटी स्थित अपने आवास से श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम तक प्रेमानंद महाराज जी की रात्रि दो बजे से प्रतिदिन होने वाली पदयात्रा को उनके स्वास्थ्य कारणों के वजह से स्थगित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि उनके दर्शन के लिए सड़क के दोनों किनारों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ खड़ी रहती है। श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन द्वारा जारी सूचना के अनुसार महाराज जी के स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। संस्थान द्वारा सभी भक्तों से निवेदन किया गया है कि वह दर्शन के लिए रास्ते में खड़े न रहें।

उल्लेखनीय है कि प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज जी की दोनों किडनियां खराब हैं, जिसके कारण उनका प्रतिदिन डायलिसिस होता है, जिसकी वजह से कभी-कभी उनका स्वास्थ्य काफी गिर जाता है, जिस कारण वह पदयात्रा के लिए सक्षम नहीं होते हैं। उनकी लोकप्रियता इतनी है कि रात बारह बजे से ही दर्शनार्थी श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए सड़क के दोनों तरफ खड़े रहते हैं।

error: Content is protected !!