अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बानपुर ग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका विवाहिता के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट हुई है।
फाइल फोटो- मृतका अदिति मणि
प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत खरवनिया ग्राम निवासी दिलीप चंद्र मणि द्वारा लालगंज पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उन्होंने करीब दो वर्ष पूर्व अपनी 26 वर्षीया पुत्री अदिति मणि का विवाह बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बानपुर ग्राम निवासी सुनील पांडेय पुत्र कपिल देव पांडेय के साथ किया था। काफी दिनों से ससुराल पक्ष के लोग दहेज व अन्य प्रॉपर्टी की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया करते थे। रविवार की सुबह उसकी मौत की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री की मृत्यु में उसके ससुराल पक्ष के लोगों की संलिप्त है। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।