अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के हरैया-बभनान मार्ग पर पैकौलिया थाना अंतर्गत एमपीएस ढाबा के निकट स्थित नहर पुलिया के पास हुए मार्ग दुर्घटना मे अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकौलिया थाना अंतर्गत बेनीपुर ग्राम निवासी अमरजीत यादव 37 पुत्र राजाराम यादव को किसी अज्ञात वाहन नें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें युवक को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया।