अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के मुण्डेरवा थाना अंतर्गत बेहिल ग्राम में स्थित मायके में मुंबई से चोटहिल अवस्था में लाई गई विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति जिला अस्पताल में दसवें दिन शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
बेटी के पीठ पर लगे चोटों को दिखाते हुए बेबस पिता चंद्रिका प्रसाद। फोटो-अजीत पार्थ न्यूज
मृतका के पिता चंद्रिका प्रसाद द्वारा थाने में दिए गए तहरीर के अनुसार उसकी पुत्री रूबी 25 का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के साथ पैकौलिया थाना क्षेत्र के बेलभरिया ग्राम निवासी रोहित पुत्र राजाराम के साथ हुआ था। विवाह के बाद रोहित सहित उसके परिवार वाले दहेज में आठ लाख रुपये नकद और गाड़ी की मांग कर रहे थे, जिसके कारण उसकी पुत्री को बार-बार प्रताड़ना के साथ-साथ मारा पीटा जाता था।
फाइल फोटो- मृतका रुबी
चंद्रिका प्रसाद के मुताबिक विगत छः माह पूर्व रोहित रूबी को अपने साथ मुंबई ले गया, जहां पर वह अपने बहन कंचन के घर रहने लगा और मुंबई मे ही एक निजी कंपनी में कार्य करने लगा । करीब 10 दिन पूर्व रूबी नें अपने मायके में फोन करके पिता से बताया की मैं बहुत परेशान हो गई हूं यह लोग मुझे नित्य मारपीट रहें हैं। जिसकी सूचना मुंबई में रह रहे रूबी के फुफेरे भाई अशोक को दी गई, मौके पर पहुंचे अशोक नें आनन-फानन में घायलावस्था में तत्काल ट्रेन के माध्यम से घायल रुबी को लेकर बस्ती के लिए चल दिया। घायल रूबी के पिता द्वारा तुरंत रूबी की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह रूबी की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मुण्डेरवा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
उल्लेखनीय है कि चंद्रिका प्रसाद डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका के महाविद्यालय सूर्यबक्श पाल डिग्री कालेज बनकटी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर कार्यरत है। परिजनों के मुताबिक जब सारी दुनिया की सुहागिनें करवा चौथ के दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत हैं और उसी दिन पति और उसके परिवार वालों के मार से घायल एक विवाहिता नें दम तोड़ दिया।