अज्ञात वाहन के जोरदार टक्कर से बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम-जानकी मार्ग पर स्थित दुबौली दूबे चौराहे पर शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन के जोरदार टक्कर से बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान धीरेन्द्र राय 55 पुत्र स्व.अंबिका राय निवासी ग्राम मुंडेरा राय,थाना धनघटा,जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धीरेन्द्र राय छावनी की तरफ से अपने घर के लिए लौट रहे थे कि तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घायल अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

error: Content is protected !!