दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने हुए भिड़ंत में, दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से हुए घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद संतकबीरनगर के महुली थाना अंतर्गत कलेन ग्राम के निकट शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने हुए भिड़ंत में, दोनों बाइकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को खलीलाबाद जिला अस्पताल भेजवाया, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।

घायलों की पहचान विकास निवासी गिठनी और कृष्णमोहन निवासी भेउसा के रूप में हुआ है। बताया जा रहा है कि गिठनी निवासी बाइक चालक विकास नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जिसके कारण उक्त हादसा हुआ है। फिलहाल दोनों का इलाज जिला अस्पताल खलीलाबाद में चल रहा है।

error: Content is protected !!