घात लगाकर बैठे बदमाशों नें युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया हत्या, जमीन संबंधी बताया जा रहा है विवाद

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के गौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल ग्राम के प्रधान पुरवा निवासी धर्मेंद्र 40 पुत्र राम अचल आटा चक्की चलाने का काम करते हैं। शुक्रवार की रात वह घर से खाना खाने के बाद आटा चक्की पर पहुंचे, इसी बीच कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर उनके आटा चक्की पर चढ़ गए और उन्हें बेतहाशा मारने-पीटने लगे।

शोर सुनकर मौके पर गांव के लोग पहुंचे, तब तक आरोपी मारने-पीटने के बाद फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से परिजन घायल धर्मेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले गए, जहां पर स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक नें इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। आनन-फानन में परिजन घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों नें युवक को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। उक्त मामले में क्षेत्राधिकारी हरैया स्वर्णिमा सिंह के अनुसार मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। घटना के संबंधित सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है ।शीघ्र ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

error: Content is protected !!