टोल प्लाजा कर्मियों नें वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप, कारीगरों नें बताया हादसा रोकने के उपाय

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

शहर से सटे स्थित मड़वानगर टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों नें आवागमन करने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया और वाहन विशेषज्ञों नें चालकों को कोहरे में सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने के टिप्स भी बताए।

टोल प्रबंधक हरिकेश मिश्रा नें वाहन चालकों को बताया कि इस समय कोहरे के कारण सड़क हादसों में भारी जन-धन की हानि हो सकती है। अगर बहुत आवश्यक न हो तो रात्रि की यात्रा स्थगित कर दें। साथ ही रात में यदि यात्रा करनी पड़ जाए तो कोहरे से बचाव की पूरी तैयारी कर निकलें। बताया कि रिफ्लेक्टर टेप यात्रा के दौरान आगे-पीछे और अगल-बगल से गुजरने वाले अन्य वाहनों को सचेत करता है और सफर आसान कर देता है।

इस दौरान टोल कर्मियों के साथ मौजूद वाहन कारीगरों ने चालकों को ठंड में इंजन के रखरखाव और कांच पर जमने वाली धुंध से बचाव के तरीके भी बताए। टोल प्रबंधक हरिकेश मिश्रा ने बताया कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने व जागरूकता का कार्य पिछले पखवाड़े से चल रहा है। जिसे पूरे शीतकाल तक चलाया जाएगा। इससे सड़क हादसों में कमी लाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!