अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद देवरिया के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के ट्यूबवेल कॉलोनी निवासी एक युवक की बैडमिंटन खेलते समय अकस्मात मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. समीर यादव के छोटे भाई अमरेश यादव 40 पुत्र काशीनाथ यादव जो कि मंगलवार को देवरिया स्टेडियम में बैडमिंटन खेल रहे थे। इसी बीच अचानक उनकी तबियत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा हैं की खेल के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। मौके पर मौजूद लोगों नें काफ़ी प्रयास किया और उन्हें तत्काल इमरजेंसी ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
खेल विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों के मुताबिक अगर आप इस कड़ाके की ठंडी में किसी भी खेल के लिए अभ्यस्त नहीं हैं, तो किसी भी प्रकार का खेल न खेलें। क्योंकि तापमान के गिरने से शरीर का संतुलन नहीं रह पा रहा है। इस कारण अकस्मात घटनाएं हो रही हैं।


