मारपीट के मामले में जेल में बंद तेरह किन्नरों में से सात किन्नर निकले एचआईवी पॉजिटिव, एक किन्नर है पुरुष, जेल में मचा हड़कंप

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

प्रदेश के जनपद कारागार प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिससे जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना के अनुसार दो दिन पूर्व जेल भेजे गए तेरह किन्नरों में से सात किन्नरों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आया है। उक्त खुलासे के बाद जनपद में सनसनी फैल गया है और प्रशासन द्वारा जेल में सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को लेकर सतर्कता बढ़ा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर का है। जहां रविवार को किन्नरों के दो गुटों मिस्बा और अंजली के बीच वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प हो गया था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल तेरह किन्नरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

​जेल मैनुअल के तहत जब आरोपी किन्नरों का मेडिकल परीक्षण और एचआईवी टेस्ट कराया गया, तो नतीजे चौंकाने वाले निकले। प्रारंभिक स्क्रीनिंग में सात किन्नरों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। पुष्टि के लिए उनके ब्लड सैंपल को विस्तृत जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। फिलहाल, सभी संक्रमित किन्नरों को अन्य कैदियों से अलग आइसोलेशन बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है।

​मेडिकल जांच के दौरान एक और हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया। तेरह लोगों के समूह में एक व्यक्ति पूर्ण रूप से पुरुष पाया गया, जो वेश बदलकर किन्नरों के साथ रह रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह लंबे समय से इसी समुदाय का हिस्सा है। इस खुलासे ने किन्नरों के भेष में अवैध वसूली करने वाले गिरोहों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

​जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते संक्रमित किन्नरों को विशेष निगरानी में रखा गया है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि जो लोग पिछले कुछ समय में इन किन्नरों के सीधे संपर्क में आए हैं, वे एहतियात के तौर पर अपनी जांच जरूर करवा लें। फिलहाल उक्त मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!