अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद गोरखपुर के पीपीगंज थाना अंतर्गत बैरघट्टा पुलिया के निकट सीवान में नग्नावस्था में एक अज्ञात महिला का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार महिला की उम्र करीब 35 वर्षीय हो सकता है। उक्त घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह बैरघट्टा पुलिया के निकट सीवान की तरफ टहलने निकले लोगों ने खून से सना एक महिला का शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पीपीगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण किया।
फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य एकत्र किए गए। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का निरीक्षण किया।
एसएसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और सबूत मिटाने की नीयत से शव को यहां लाकर फेंका गया है। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस नें दो टीमों का गठन किया है।
एक टीम मृत महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है, जबकि दूसरी टीम पूरे हत्याकांड के खुलासे और आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाल रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार शव मिलने के स्थान से संतकबीरनगर जनपद की सीमा करीब पांच किलोमीटर है, पुलिस उक्त तथ्य को भी ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है।


