अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के प्रतिष्ठित श्री देशराज नारंग दयानन्द इंटर कालेज वाल्टरगंज का वार्षिकोत्सव शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव व समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक प्रखर समाजवादी चिंतक राजमणि पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महेंद्र नाथ यादव नें कहा कि किसी भी देश व समाज की प्रगति और खुशहाली में शिक्षा का सर्वाधिक योगदान है। शिक्षा नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करती है। राष्ट्र निर्माण में गुरुओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इस दौरान प्रधानाचार्य डा.प्रमोद कुमार उपाध्याय नें अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होकर अपना चौमुखी विकास करें।
अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय नें कहा कि किसी भी देश व समाज की वास्तविक तरक्की के लिए समरसता और जागरूकता जरूरी है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को आगे आना होगा।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों व पुरातन छात्रों को उत्तरीय व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्राओं नें शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम के अंतराल में डा.राजेश मिश्रा, वेदप्रकाश द्विवेदी प्रचंड, विजय श्रीवास्तव व जगदम्बा प्रसाद सहित कई कवियों द्वारा शानदार काव्य सम्मेलन किया गया ।
कार्यक्रम में प्रबंध संचालक डा. विजय प्रकाश वर्मा, मंडलीय संस्कृत विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल, हरेंद्र प्रताप सिंह, विद्याधर वर्मा, डा. केडी द्विवेदी, संजय द्विवेदी, बृजेश कुमार पासवान, डा.अरुण मिश्र, डा.संजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, विनोद राय, विजय कुमार, अरविन्द त्रिपाठी, वीरेन्द्र सिंह, डा. सुरेंद्र चौधरी, राम रक्षा वर्मा, जगदम्बा प्रसाद, हरीराम, डा.विष्णु प्रकाश त्रिपाठी समेत सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।


