तालाब में उतराता मिला किशोरी का शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत दौलतपुर गांव के पास तालाब में रविवार की सुबह एक 15 वर्षीया किशोरी का शव उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी का दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के छितहीं ग्राम निवासी किशोरी के चाचा नें शनिवार को कोतवाली पुलिस में तहरीर दिया था कि उसकी भतीजी शहर के एक विद्यालय में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची। खोजबीन करने पर किशोरी की साइकिल एवं बस्ता दौलतपुर ग्राम के निकट मिला था। उक्त प्रकरण के संबंध में एडिशनल एसपी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि शव की शिनाख्त हो चुकी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने हर स्तर पर जांच किया है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा। प्रकरण के संबंध में कोतवाली में पहले से ही मुकदमा पंजीकृत है।

error: Content is protected !!