अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के सरयू नदी के तट पर स्थित बीडी बंधे के निकट विशुन दास पुर ग्राम में बुधवार की शाम करीब चार बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से जानवर चरा रहे पांच लोग झुलस गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा निजी साधन द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया पहुंचाया गया, जहां पर दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरयू नदी के बीडी तटबंध के निकट कुछ लोग जानवर चरा रहे थे कि तभी अचानक तेज आवाज में बिजली कड़की और तेज आवाज हुआ, इसी बीच पांच लोग इसकी चपेट में आ गए, जिसमें से पेड़ के नीचे छाए में बैठी हुई मीरा 40, अतुल कुमार 15, संजय 8, पूजा 10 निवासी खुशहाल गंज एव निरंजन 58 निवासी पकड़ी बख्तावर गंभीर रूप से झुलस गए।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सको नें मीरा एवं निरंजन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से कुछ लोगों के घायल होने पर गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।