और जब डीएम साहब नें फरियादी के झोले में रखा हुआ पराठा खाया, फरियादी हो गया हैरान, हो गया तुरंत काम

∆∆•• जिलाधिकारी के नेकनियती की हो रही है भूरि-भूरि प्रसंशा

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

दूर दराज से आए फरियादी से पूरा हालचाल जानने के बाद जिलाधिकारी महोदय नें उसके पुराने झोले में घर से लाया हुआ पराठा निकलवा कर सबके सामने खा लिया। उक्त घटनाक्रम से फरियादी सहित आसपास बैठे जनपदीय अधिकारी दंग रह गए।

पूरा मामला औरैया जनपद का है जहां के कोकोर में लोगों की समस्या सुनने के दौरान जिलाधिकारी नें एक फरियादी के पराठे खा लिए। जो वर्तमान समय में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग जिलाधिकारी की इंटरनेट मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी मंगलवार को ककोर स्थित कार्यालय में लोगों की समस्या सुन रहे थे। तभी बिधूना का एक फरियादी आया और जमीन कब्जे की शिकायत करने लगा। उसके साथ एक और व्यक्ति था।

जिलाधिकारी नें फरियादी से पूछा की बाइक में पेट्रोल किसनें भरवाया है। इस पर फरियादी के साथ आये व्यक्ति ने कहा कि मैंने डलवाया है। तो उन्होंने कहा कि समोसा नहीं खाया यहां पर, तो फरियादी नें कहा कि रुपये नहीं थे। घर से पराठा बनवाकर लाए हैं और हम दोनों खाएंगे। तभी डीएम साहब नें कहा दिखाओ कहां हैं। इस पर फरियादी नें पराठा निकाला तो उन्होंने कहा कि मुझे पराठा खिलाओगे।

फरियादी संकोच करने लगा और कहने लगा मैं छोटा आदमी हूं। इस पर डीएम नें कहा कि आपका काम तभी करेंगे, जब आप पराठा खिलाएंगे। इसके बाद फरियादी नें डीएम साहब के सामने झोले में रखा पराठा निकाला और उसे उनको खिलाया। जिसे देख वहां मौजूद लोग आश्चर्य में पड़ गए। फरियादी की खुशी का ठिकाना नहीं था।‌ उक्त घटना की सोशल मीडिया में लोग जिलाधिकारी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

error: Content is protected !!