अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के बड़े भाई द्वारा अवैध असलहे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने से अफरातफरी मच गई।
पूरा मामला लखीमपुर खीरी जनपद का है, जहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के बड़े भाई गोविंद सिंह ने गुरुवार की शाम को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गोली की आवाज सुनकर परिजन सहित आस पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर एएसपी सहित कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई। गोविंद सिंह किसी पारिवारिक परेशानी से तनाव में बताए जा रहे थे। भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई के आत्महत्या करने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के मोहल्ला रामनगर कालोनी में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह का आवास है। घर के पिछले हिस्से में उनके भाई गोविंद सिंह 58 का परिवार रहता है। गोविंद के मकान के हिस्से में आटा पीसने की चक्की लगी है। गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे गोविंद की आटा चक्की से जोरदार आवाज हुई।
आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों नें खून से लथपथ गोविंद सिंह का शव पड़ा देखा। गोविंद नें अवैध असलहे से खुद को गोली मार लिया था, गोली माथे पर लगी हुई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के पीछे परिवार में कोई बड़ी परेशानी की वजह बताई जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई के आत्महत्या करने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।
मौके पर क्षेत्राधिकारी सिटी रमेश तिवारी सहित कोतवाली की भारी फोर्स पहुंची और मामले की जांच किया। साथ ही साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेसिंक की टीम को भी बुलाया । पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।