कुआनो नदी में बहता हुआ मिला महिला का शव, चौकीदार नें नदी से बाहर निकाला

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कुआनो नदी के कछुवाड़ घाट पर सोमवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे नदी की धारा में एक महिला का शव बहुत तेजी से बहता हुआ जा रहा था। घाट के किनारे मौजूद गोनार ग्राम के चौकीदार नें नदी में शव बहने की सूचना लालगंज थाने को दिया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ एवं चौकी इंचार्ज लालगंज रामभवन प्रजापति के नेतृत्व में चौकीदार राम भजन यादव द्वारा करीब चालीस वर्षीया महिला का शव नदी से बाहर निकलवाया गया। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार शव काफी पुराना लग रहा है शरीर के कई अंग नदी के जानवरों ने खा लिए हैं। फिलहाल महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!