पति का गुटखा प्रेमी होना पड़ा भारी, पत्नी नें करवा चौथ की रात लगा लिया फांसी

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

पत्नी नें करवा चौथ व्रत पर पति से गुटखा छोड़ने का उपहार मांग लिया, इसी बीच पति-पत्नी में हो गया तू-तू मैं-मैं और पति नें सीधे गुटखा छोड़ने से मना कर दिया, जिससे खार खाई पत्नी फांसी के फंदे पर झूल गई।

पूरा मामला हमीरपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम का है जहां पर रविवार रात विवाहिता सारिका 22 का शव उसके कमरे में लगे फंखे से लटकता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। परिजनों के अनुसार सारिका दिन भर करवा चौथ का निर्जला व्रत थी। पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखी पत्नी नें पति से गुटखा छोड़ने की मांग किया था। उक्त मांग को लेकर पति-पत्नी में रात्रि पूजा के बाद विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों नें रात में भोजन नहीं किया था। सारिका नें आधी रात को करीब बारह बजे अपने बेडरूम में पंखे से लटककर फांसी लगाकर जान दे दिया। मृतका के पिता के अनुसार दिन में दोनों स्थानीय बाजार में खरीदारी किया था, जिसकी सूचना उसनें मोबाइल पर दिया था, इसी बीच गुटखा छोड़ने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और पति नें उसे दिखाकर सबके सामने गुटखा पान मसाला के पुड़िया को फाड़ कर खा लिया, जिससे सारिका काफी क्षुब्ध थी।

error: Content is protected !!