दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बालिका सहित तीन घायल, दूसरा बाइक सवार मौके से फरार

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत हथियांव चौराहे के निकट सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में पांच वर्षीया बालिका एवं उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया गया, जहां पर सभी घायलों का इलाज हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहन पुत्र रामानंद खलीलाबाद से अपनी बहन पार्वती एवं भांजी कृति 5 पुत्री शैलेश गुप्ता को स्थानीय थाना क्षेत्र के गौसैसीपुर ग्राम में लेकर जा रहे थे कि अभी यह लोग हथियांव चौराहे के मोड़ पर पहुंचे थे कि अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से इनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार बालिका कृति गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई तथा उसकी मां पार्वती एवं बाइक चालक सोहन को भी चोटें आईं। दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से बाइक लेकर भाग निकला। घायलों को तड़पता हुआ देखकर मौके पर मौजूद लोगों द्वारा जरिए एंबुलेंस सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी कुदरहा राम अशोक यादव नें मौके का मुआयना किया।

error: Content is protected !!