बाबा के दुकान पर बैठी किशोरी श्रेया सिंह की गोली मारकर हुई हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने के कारण किशोरी की मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया। उक्त दिनदहाड़े सनसनीखेज मामला कानपुर जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र का है। जहां पर घर के बाहर बाबा की दुकान पर बैठी 11वीं की छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर लोग बाहर भागे। परिजनों को छात्रा लहूलुहान हालत में पड़ी हुई मिली। परिजनों नें पुलिस को सूचना देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां पर चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड नें घटना की जांच पड़ताल किया। मृतका के पिता नें गांव के तीन लोगों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। जिसके बाद पुलिस नें गांव से योगेश नाम के युवक को पूछताछ के लिए उठाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधनू के जामू ग्राम निवासी विनय सिंह चंदेल, अधिवक्ता विशाल वर्मा की प्लाटिंग साइड पर काम करतें है। विनय के अनुसार परिवार में पत्नी रेखा, बड़ी पुत्री 16 वर्षीया श्रेया सिंह व पुत्र रूद्र के साथ घर की दूसरी मंजिल पर रहते हैं। वहीं घर के निचले तल पर छोटा भाई शुभम अपने परिवार के साथ रहता है।

घर के बाहर उनके पिता अखिलेश्वर सिंह कपड़े की दुकान किए हुए हैं। परिजनों नें पुलिस को बताया कि पुत्री श्रेया सिंह परितोष इंटर कॉलेज में 11 वीं की छात्रा थी। तबियत ठीक न होने के कारण वह दो दिनों से विद्यालय नहीं गई थी। घर में मां रेखा व बाबा अखिलेश्वर, दादी निर्मला देवी मौजूद थे। वहीं पिता विनय प्लाटिंग साइड गए हुए थे। वहीं चाचा शुभम पत्नी व बच्चों के साथ अपनी ससुराल गए थे।

शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास श्रेया दुकान में अकेली बैठी हुई थी। बाबा अखिलेश्वर किसी काम से गए हुए थे। इसी बीच श्रेया के पेट के ऊपरी हिस्से में किसी नें गोली मार दिया। गोली की तेज आवाज सुनकर परिजन बाहर की ओर भागे। जहां दुकान में श्रेया को लहूलुहान व बदहवास हालत में लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां कुछ ही देर में उसकी सांसे थम गईं। प्लाटिंग पर गए पिता विनय को घटना की जानकारी दी गई तो उनके होश उड़ गए।

पिता और प्लाटिंग साइड मालिक विशाल नें पुलिस को वारदात की जानकारी दिया। वहीं मृतका श्रेया के सीने में सटाकर देशी तमंचे से फायर झोंकते हुए मौत के घाट उतारा गया था। दिनदहाड़े गांव में हुए हत्याकांड से सनसनी फैल गई।

गांव में दहशत के कारण कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सूचना पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, एडीसीपी महेश कुमार, एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार, बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह सर्किल के फोर्स और डॉग स्क्वायड के साथ गहनता से जांच कर अलग-अलग लोगों से पूछताछ किया।

error: Content is protected !!