अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत अगौना बाजार में अनियंत्रित बाइक सवार युवक नें सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी पहुंचाया गया, जहां पर एक की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के बैजलपुर निवासी अनुराग चौरसिया 30 लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए ग्राम अगौना, थाना कलवारी, निवासी सियाराम अग्रहरि 40 जो कि पैदल जा रहे थे को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों घायल हो गए, दोनों घायलों को एंबुलेंस से कलवारी अस्पताल भेजा गया जहां पर दोनों को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर सियाराम अग्रहरि की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें उन्हे किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।