अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत सल्टौवा गोपालपुर चौराहे पर शनिवार की शाम को एक दंपति के बीच में हो रहे झगड़े को सुलझाने गए युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सल्टौवा चौराहा निवासी पिंटू अग्रहरि का अपनी पत्नी से कहासुनी के बाद विवाद हो रहा था, इसी बीच पिंटू अपनी पत्नी के कपड़ों को जलाने लगा। इस दौरान मौके पर पहुंचे बाजार निवासी शिवम सोनी 22 दोनों के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने के लिए बीच-बचाव करने लगा। इसी दौरान पिंटू अग्रहरि नें शराब के नशे में शिवम सोनी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों नें शिवम सोनी को मृत घोषित कर दिया। शिवम को चाकू मारने के बाद पिंटू अग्रहरि इतना घबरा गया कि उसनें खुद के पेट एवं पैर में भी चाकू घोंप लिया। आनन-फानन में उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के अनुसार आरोपी युवक भी घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।