मार्ग दुर्घटना में घायल हुए युवक के मौत के मामले में परिजनों नें थाने के सामने शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को किया अवरुद्ध

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर विगत 19 दिसंबर को छावनी कस्बे के निकट कार की जोरदार टक्कर से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान रविवार को लखनऊ में मौत हो गई। परिजन सोमवार की सुबह छावनी थाना परिसर के सामने शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 को अवरूद्ध कर प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर परिजनों को समझाया बुझाया और अवरुद्ध मार्ग को खुलवाया। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद पुलिस नें न ही वाहन को बरामद किया और न ही चालक को गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी बाजार के खान कला ग्राम निवासी सुनील कसौधन पुत्र राधेश्याम कसौधन विगत 19 दिसंबर की रात छावनी बाजार के राम जानकी मार्ग पर मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया था जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

error: Content is protected !!