दिव्यांश सिंह बने लेफ्टिनेंट, गांव एवं ननिहाल में खुशी का माहौल

अजीत पार्थ न्यूज छावनी, बस्ती

देश सेवा की शपथ लेकर गुरुवार को एसएसबी से पास आउट होकर जनपद गोंडा निवासी 17 वर्षीय दिव्यांश सिंह भारतीय सेना में अधिकारी बन गए हैं। उनके चयन से पूरे गांव में खुशी की लहर है। दिव्यांश सिंह वैसे तो जनपद गोंडा के रहने वाले हैं जिन्हें यह प्रेरणा अपने नाना लेफ्टिनेंट रणजीत सिंह से मिली। नाना के साथ रहकर वे बस्ती जनपद के पचवस स्थित चंद्रप्रभा मेमोरियल एकेडमी में अपनी पढ़ाई करने वाले दिव्यांश नें विद्यालय की परीक्षा में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया था।

यह सबसे नई पीढ़ी है जो की सेना में अपना योगदान देगी दिव्यांश की कामयाबी से पूरा परिवार गदगद है और परिवार के अन्य सदस्यों के चेहरे की खुशी साफ दिख रही थी। दिव्यांश के नाना रिटायर्ड लेफ्टिनेंट रंजीत सिंह बेहद खुश है, दिव्यांश की मां गांव में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंटर कॉलेज में अध्यापन करती हैं। दिव्यांश की पढ़ाई लिखाई सेंट चंद्रप्रभा मेमोरियल एकेडमी से ही हुई है। प्रथम प्रयास में ही उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण कर यह योग्यता हासिल की है।

इस खबर के बाद बधाई देने वालों में कर्नल शमशेर बहादुर सिंह, मेजर रंजीत सिंह, भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह, डॉ. सुनील सिंह, ब्रिगेडियर जयप्रकाश सिंह, राजीव सिंह, सतीश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य भानु प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह एडवोकेट, पवन कुमार मिश्र, जय सिंह, जेपी सिंह, संजीव सिंह, बादल सिंह, हेमंत सिंह, राघवेंद्र सिंह, सतीश कुमार सिंह, इन्द्र जीत सिंह, आनन्द सिंह सहित तमाम लोगों नें बधाई दिया है।

error: Content is protected !!