युवती से मोबाइल नंबर मांगने के विवाद में युवक नें धारदार हथियार से किया हमला, चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत भरू ग्राम में गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया। जब एक युवती का मोबाइल नंबर मांगने के लेकर हुए विवाद में युवक नें हिंसक रूप धरकर चार महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पूरी घटना भरू ग्राम के चौहान टोले का है। जहां पर मालती देवी 60 पत्नी जयराज की छोटी पुत्री को गांव के एक युवक द्वारा परेशान करने के कारण एवं बार-बार मोबाइल नंबर मांगने की शिकायत को लेकर राजित राम के घर पर उलाहना लेकर गई हुई थीं। इसी दौरान राजित राम का पुत्र श्याम हिंसक हो उठा और उसने गाली-गलौज करते हुए गन्ना काटने वाले धारदार हथियार बांके से मालती देवी और उनकी विजयलक्ष्मी 30 श्रीलक्ष्मी 26 तथा ज्ञानलक्ष्मी 24 पर हमला बोल दिया, उक्त हमले में मालती देवी और विजयलक्ष्मी के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई, जबकि श्रीलक्ष्मी और ज्ञान लक्ष्मी भी विशेष रूप से घायल हो गईं। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें आरोपी युवक श्याम को गिरफ्तार कर लिया तथा मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

मालती देवी के पति जयराज के अनुसार आरोपी युवक उनकी छोटी पुत्री को लंबे समय से परेशान कर रहा था तथा विरोध करने तथा उलाहना देने पर वह आक्रोशित होकर हमला कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया है। उक्त घटना से गांव में तनाव व्याप्त है।

error: Content is protected !!