कोतवाल साहब नें फरार माफिया की बेनामी 49 बीघे की संपत्ति को अपने पत्नी के नाम लिखवाया, डीआईजी नें किया बर्खास्त

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

एक कोतवाल साहब ने ऐसा कारनामा रचा कि,पूरा पुलिस महकमा सकते में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर साहब नें प्रदेश स्तर से चिन्हित फरार माफिया की बेनामी संपत्ति को अपने पत्नी के नाम लिखवा लिया। उक्त मामले में विभाग द्वारा दोषी पाए जाने पर डीआईजी नें कोतवाल साहब को बर्खास्त कर दिया है।

सूचना के अनुसार सहारनपुर जनपद में के थाना मिर्जापुर में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात नरेश कुमार द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्रदेश स्तर से चिन्हित फरार माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल, थाना मिर्जापुर, जनपद सहारनपुर की बेनामी संपत्तियों में से थाना मिर्जापुर क्षेत्र में स्थित करीब 49.6 बीघा भूमि जिसकी अनुमानित मूल्य 91.40 लाख रुपये है, को अपने पद का दुरुपयोग करते हुए निजी स्वार्थवश बगैर समुचित अनुमति प्राप्त किए अपने पत्नी के नाम पर लिखवाने का आरोप लगा था।

उक्त मामले में विभाग द्वारा जांच होने के पश्चात दोषी पाए जाने पर निरीक्षक नरेश कुमार को अजय कुमार साहनी पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र द्वारा पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही इस प्रकरण में संलिप्त अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा कर मामले में कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। डीआईजी द्वारा उक्त मामले में किए गए कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

error: Content is protected !!