अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
सहायक अध्यापिका के खिलाफ साजिश रचने एवं उसका बाल खींचने तथा पीठ थपथपाने एवं हाथ पकड़ने के आरोपी प्रधानाध्यापक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नें निलंबित कर दिया है।
उक्त पूरा मामला सुल्तानपुर जनपद के विकास खंड कुड़वार प्राथमिक विद्यालय असरोगा का है। जहां पर तैनात सहायक अध्यापिका शबनम बानों के खिलाफ असरोगा निवासी फरीद अहमद का फर्जी हस्ताक्षर बना कर शपथपत्र युक्त शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उसके दो बच्चों की पिटाई शबनम बानों द्वारा किया गया है। जांचोपरांत पता चला कि उक्त नोटरी बयान हल्फी को प्रधानाध्यापक अजीत प्रताप सिंह द्वारा फर्जी रुप से दिया गया था।
बीएसए की जांच में पता चला कि प्रधानाध्यापक अजीत प्रताप सिंह द्वारा सहायक अध्यापिका शबनम बानों के बाल खींचने एवं पीठ थपथपाया गया जोकि गलत है। इसकी पुष्टि सहायक अध्यापिका सत्यवती देवी द्वारा किया गया। प्रधानाध्यापक पर आरोप सिद्ध होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है।