बेटे के एनकाउंटर से दिमागी रूप से असंतुलित हुए माफिया अतीक के ड्राइवर की ट्रेन से कटकर हुई मौत

∆∆•• चालक के बेटे अरबाज का प्रयागराज में हुआ था इनकाउंटर

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

माफिया अतीक अहमद के चालक आफाक अहमद की शनिवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका शव कुसुवां रेलवे फाटक के सामने प्राप्त हुआ है।आफाक के शव को पुलिस नें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मुफ्ती के अकबरपुर सल्लाह पुर निवासी आफाक अहमद 56 माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद का चालक था। उमेश पाल हत्याकांड में आफाक अहमद के बेटे अरबाज का पुलिस नें एनकाउंटर किया था। एनकाउंटर धूमनगंज के नेहरू पार्क के समीप हुआ था। अरबाज का एनकाउंटर होने के बाद आफाक अहमद ने दिमागी संतुलन खो दिया था। वह उलुल-जुलूल बोलता रहता था। शनिवार को घूमते हुए आफाक अहमद कुसुवां रेलवे फाटक के समीप करीब दो बजे पहुंचा। वह रेलवे पटरी को पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एक ट्रेन की चपेट में आफाक आ गया। जिससे उसके शव के दो टुकड़े हो गए। हादसे की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी परिजनों को दी गई, शिनाख्त के बाद पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!