अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
व्यापारियों की सुविधाओं के लिए विधिक माप विज्ञान विभाग ने बांट माप की सत्यापन संबंधी सभी सेवाएं आनलाइन कर दिया है। व्यापारी अपने परिसर या फिर प्रतिष्ठान में बैठे-बैठे अपने बांट माप तौल उपकरणों के सत्यापन संबंधी आनलाइन आवेदन कर सकते है।
अब व्यापारी बांट माप साइट पर जा कर अपना लोगिन आईडी व पासवर्ड क्रियेट कर अपना आवेदन कर सकते हैं और आनलाइन ही परीक्षण व मुद्रांकन शुल्क भी जमा कर सकते हैं।
बाट माप विभाग के कार्यालय पर बृहस्पतिवार को बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक आदित्य किशोर ने व्यापरियों के साथ बैठक की। इसमें व्यापारियों को बाट माप उपकरणों के सत्यापन, मुद्रांकन के आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के आनलाइन होने की जानकारी दी गई।
जिला प्रभारी विधिक माप विज्ञान बाट माप आदित्य किशोर ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष से आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया आनलाइन कर दी गई है। कहा कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान व्यापारी के मोबाइल पर ओटीपी आयेगा, ओटीपी नंबर बताने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी। उन्होंने व्यापारियों से इसमें सहयोग करने को कहा।