मासूम सिद्धि उर्फ परी की हत्या के मामले में ग्यारह अभियुक्त हुए नामजद, पांच को पुलिस नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद की पैकोलिया पुलिस नें बेखौफ होकर दिनदहाड़े जमीनी विवाद को लेकर चाकू से हमला कर मासूम परी की हत्या करने के मामले में कुल ग्यारह लोगों के विरुद्ध हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है और उक्त मामले में पांच लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पैकोलिया थाना अंतर्गत जीतीपुर ग्राम निवासी आलोक श्रीवास्तव पुत्र हरिश्चंद्र श्रीवास्तव नें पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि जमीन सीमांकन के बाद उस पर गड़े खूंटे को उखाड़ने से मना करने पर गाँव के अमरनाथ वर्मा, दूधनाथ, सुमन वर्मा, अंशिका, मिथिलेश उर्फ विदन, कुसुम, शिवकुमारी, फूलकुमारी, नीरज, शिक्षा वर्मा, राजेन्द्र तथा कुछ अन्य लोगों नें मिलकर एकाएक हमला बोल दिया। इस दौरान तीन लोगों को गम्भीर चोटें आयीं। वही अपने पिता को बचाने आयी मासूम सिद्धि उर्फ परी श्रीवास्तव को हमलावरों नें चाकू घोंप दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। आरोप है कि हत्यारे थाने पर पुलिस से मिलकर आने के बाद दिनदहाड़े हत्या जैसे गम्भीर घटना को अंजाम दिया। जनचर्चाओ पर गौर करे तो पुलिस का ढुलमुल रवैया मासूम परी के हत्या का मुख्य कारण बना। हलांकि घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को संभाला। लेकिन पीड़ित परिवार शव को सडक पर रखकर जाम कर थानेदार के कृत्यों की जांच कर निलम्बन तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बस्ती द्वारा उनकी मांगे पूरी होने का अश्वासन देने के बाद देर रात्रि आवागमन बहाल हो सका। थानाध्यक्ष पैकोलिया धर्मेन्द्र कुमार यादव के अनुसार घटना में शामिल पांच महिला व पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड में शामिल अन्य लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

error: Content is protected !!