अपने भाई का हत्यारा राजेन्द्र वर्मा भी परी की हत्या मे हुआ शामिल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

मुर्गा-दारू पार्टी में अपने ही सगे भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाला राजेन्द्र वर्मा जेल से छूटने के बाद फिर गांव की मासूम बालिका परी की हत्या में अपनी सहभागिता निभाई। हालांकि पैकोलिया पुलिस नामजद होते हुए भी उसे पकड़ने में दो दिन बाद भी नाकाम है।

उल्लेखनीय है कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव में विगत 23 नवम्बर 2024 की रात राजेन्द्र वर्मा पुत्र राम लगन वर्मा के घर मुर्गा-दारू की पार्टी चल रही थी कि इसी दौरान बात-बात मे विवाद बढ़ गया और परिजनों के साथ मिलकर राजेन्द्र नें अपने सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या करने के लिए परिजनों को उकसा डाला और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। पुलिस नें राजेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

सूचना के अनुसार वह अभी कुछ ही दिन पूर्व जेल से छूट कर घर आया है। रविवार को जमीनी विवाद मे हुई परी श्रीवास्तव की हत्या में भी शरीक हो गया। तहरीर के आधार पर पैकोलिया पुलिस नें हत्या का अभियोग तो पंजीकृत कर लिया है, किंतु खूंखार अपराधी राजेन्द्र को अभी तक पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

error: Content is protected !!