अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
रेलवे स्टेशन बस्ती पर रविवार की मध्यरात्रि के बाद करीब दो बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक चयनित प्रोफेसर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के अनुसार वह मथुरा-छपरा ट्रेन की चपेट में आ गए। दुर्घटना की सूचना जीआरपी द्वारा परिजनों को दिया गया। मृतक की पहचान हिमांशु द्विवेदी 27 पुत्र मृत्युंजय द्विवेदी निवासी ग्राम पकड़ीचंदा, थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती के रूप में हुई। वह परिवार सहित गोरखपुर में निवास करते थे।
परिजनों के अनुसार हिमांशु का प्रयागराज में प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ था, वह ज्वाइनिंग के लिए प्रयागराज जा रहे थे। उनके पास चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज जाने का टिकट था। वह गोरखपुर से चौरीचौरा ट्रेन पर सवार होने की जगह बस्ती कैसे पहुंच गए, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा। परिजन आशंका जता रहे हैं कि, हो सकता हो कि हिमांशु चौरीचौरा ट्रेन से निकले हों और गलती से दूसरी ट्रेन पकड़ लिए हों। वह बस्ती पहुंचकर चौरीचौरा ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर तीन से धीमी गति से चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किये हों या उतर रहे हों, जिस समय पैर फिसलने से वह दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। मृत युवक एक बहन और भाई में सबसे छोटे और अविवाहित थे।
जीआरपी थाना प्रभारी पंकज कुमार यादव नें बताया कि दुर्घटना की जानकारी के बाद परिजन पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जहां से उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।