अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत पटेल चौक, चौकी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब सवा दस बजे बस्ती-बांसी राजमार्ग पर अनियंत्रित डंफर नें मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरेया हरदिया के निकट बांसी की तरफ से आ रहे अनियंत्रित डंफर संख्या यूपी 51बीटी 5885 जो कि आगे चल रही और बांसी के ही तरफ से आ रही मोटरसाइकिल संख्या यूपी 58 एल 9541 को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार विवेकधर द्विवेदी 28 पुत्र विद्याधर द्विवेदी निवासी पचारी खुर्द भितेहरा, थाना रुधौली, जनपद बस्ती गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर गिर गए। बाइक को विवेकधर द्विवेदी चला रहे थे और उनके पिता विद्याधर द्विवेदी 67 पीछे बैठे हुए थे।
फाइल फोटो- मृतक पिता-पुत्र
सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजय कुमार द्वारा दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बस्ती भेजवाया, जहां पर चिकित्सकों नें दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक आपस में पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। चौकी प्रभारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दिया गया है तथा दुर्घटना कारित करने वाले डंफर एवं मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है। मृत विद्याधर द्विवेदी लेखपाल पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जबकि उनके एकलौते पुत्र विवेक धर का विगत अप्रैल महीने में विवाह हुआ था।