जानवरों के लिए हरा चारा काटने गई बुजुर्ग महिला की हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत 

बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत लमती ग्राम में रविवार की सुबह करीब दस बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना के अनुसार घर से थोड़ी ही दूर गांव के बाहर पशुओं के लिए हरा चारा काटते समय खेत मे लगे ट्रांसफार्मर के स्टेक में उतरे करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव की शांति देवी 63 पत्नी स्व. रामज्ञान यादव पशुओं के लिए थोड़ा चारा काट चुकी थीं, तभी करंट की चपेट मे आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस ट्रांसफार्मर के पास वह चारा काट रही थीं, उसमें करंट उतर आया था। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतका के दोनों बेटे राजू यादव, सोनू यादव और बेटियां शकुंतला व जानकी का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुए इस हादसे से गांव में शोक की लहर है। प्रभारी निरीक्षक के के शाहू ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है

error: Content is protected !!