अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
भाजपा के असम प्रभारी व पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी सोमवार को पैकोलिया थाना क्षेत्र के कीर्तिपुर गांव पहुंचकर मुस्लिम समुदाय द्वारा भटकी हिन्दू महिला की बुरी तरह पिटाई किए जाने की वास्तविकता जानी। इस दौरान भारी संख्या मे लोगों नें थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य की लापरवाही व मिलीभगत का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष की गलती उजागर होने के बाद सांसद नें उच्चाधिकारियों को जांचकर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि विगत 28 अगस्त की भोर में बगल के गांव की एक हिन्दू महिला भटककर पड़ोसी मुस्लिम गांव नैपुरवा पहुंच गयी। जहां पर आताताईयों ने उसे खूंटे में बांधकर बुरी तरह से मारा-पीटा जिसके कारण महिला वर्तमान समय में भी जिला अस्पताल में भर्ती है। ग्रामीणो नें पूर्व सांसद को बताया कि थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य नें दी गयी तहरीर पर मुकदमा न लिखने की बात कहते हुये खुद तहरीर लिखवा कर केस दर्ज किया। पूर्व सांसद नें उच्चाधिकारियो से जांच कराकर पीड़िता को न्याय दिलाने व थानाध्यक्ष के कृत्यो की जांच कर कार्रवाई की बात कही।


