अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के हरैया थाना अंतर्गत बड़हर कला ग्राम में सोमवार की शाम करीब सात बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और पड़ोस में खड़ी दीवाल ब्लास्ट के कारण गिर गई। घटना के बाद आनन-फानन में घर के सभी लोग बाहर निकल गए, लेकिन उक्त हादसे में दो युवक झुलस गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हर कला ग्राम निवासी रघुनाथ पांडेय पुत्र अवध नारायण पांडेय के घर पर सोमवार की शाम को भोजन बन रहा था कि इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई और आग लगने के बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। उक्त हादसे में शिवम पांडेय व शुभम पांडेय पुत्रगण संजय पांडेय घर के अंदर थे, जिसके कारण वह लोग झुलस गए। फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।