विधान परिषद सदस्य नें बनकटी विकास खंड के तीन सड़कों का किया शिलान्यास

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के विकास खंड बनकटी स्थित तीन प्रमुख सड़कों का शिलान्यास शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय खड़ौहा के प्रांगण में किया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे पर कार्य करते हुए गांव-गरीब के उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से ही विकास की गति आगे बढ़ती है और गांव के लोग मुख्यधारा में शामिल होते हैं। प्रदेश सरकार का सर्वाधिक जोर गांव की सड़कों के निर्माण हेतु है। आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में सर्वाधिक सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया है जो की काबिले तारीफ है।

इस दौरान उन्होंने ग्राम सभा बनगंवा से कैंतहा होते हुए खदरा ग्राम पंचायत की सीमा तक के सड़क का निर्माण कार्य, महादेवा-मुंडेरवा मार्ग से मसौना काली मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य, बस्ती-महसों मार्ग से कैथौलिया ग्राम के परमहंस इंटर कॉलेज से होते हुए सिंदुरिया पुरवे तक सड़क निर्माण कार्य के करीब डेढ़ करोड़ रुपये के मार्गों का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम को महादेवा विधायक दूध राम नें भी संबोधित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह “भोलू”, समाजसेवी योगेंद्र सिंह कैथौलिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खड़ौहा रणजीत उपाध्याय, विश्वजीत पाल, अर्जुन पांडेय, नरेंद्र सिंह, मुक्तिनाथ, अर्जुन सिंह, राजन सिंह, काशी प्रसाद पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!