अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत तुरकौलिया ग्राम निवासी एक युवक का शव सोमवार की सुबह गांव के पूरब स्थित गन्ना क्रय केंद्र के पास गन्ने के खेत से प्राप्त हुआ। शव मिलने के बाद ग्रामीणों नें घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी संदीप चौधरी 25 पाऊं चौराहे पर फास्ट फूड बेचने का काम करता था। ग्रामीणों के मुताबिक वह शराब पीने का आदी था तथा आए दिन वह घर से गायब हो जाता था। रविवार की शाम भी वह शराब पीने के लिए घर से गया हुआ था और रात में वापस नहीं लौटा। सुबह परिजनों नें तलाश किया तो जानकारी मिली की गन्ना क्रय केंद्र के पास खेत के किनारे उसका शव पड़ा हुआ है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना के अनुसार युवक के एक डेढ़ वर्षी पुत्र भी है।


