अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद संत कबीर नगर के पूर्व डीजीसी क्रिमिनल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद राय तथा उनके पुत्र चंचल राय की मार्ग दुर्घटना में गोरखपुर जनपद के नौसढ़ चौराहे पर मौत हो गई। उनकी मौत से उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। पिता-पुत्र की असामयिक मौत की खबर घर पर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फाइल फोटो- मृतक चंचल राय
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता आनंद राय अपने छोटे पुत्र प्रसून राय उर्फ चंचल के साथ बाइक पर बैठकर गोरखपुर रुटीन चेकअप हेतु जा रहे थे। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे वह गोरखपुर जनपद के नौसढ़ चौराहे के पहले पहुंचे थे कि अचानक उनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिससे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।


आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर थोड़ी देर के ही अंतराल पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। उनके मौत की खबर खलीलाबाद शहर के बगहिया में पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना के अनुसार मृतक प्रसून राय अभी अविवाहित था। परिजनों के अनुसार अधिवक्ता आनंद राय का विगत 28 नवंबर को हार्ट सर्जरी गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में हुआ था।


